किच्छा : प्रत्येक शनिवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुन उनका मौके पर निस्तारण किया। आज यहां जनता दर्शन कार्यक्रम में किसान नेता प्रगट सिंह व रविकांत वर्मा के साथ पहुंचे दर्जनों लोगों ने ग्राम सैजनी, सैजना से होकर जाने वाले मदनी नदी से हो रहे किसानों के नुकसान के लिए पिचिंग कराने के लिए आवेदन दिया।
इस दौरान लोगों ने पेंशन, सत्यापन व पेंशन मिलने में हो रही दिक्कतों से अवगत कराया जिस पर विधायक ने जिला कल्याण अधिकारी को अतिशीघ्र पेंशनर्स की सत्यापन करने को कहा। लोगों ने बिजली विभाग से सम्बंधित समस्याएं विधायक के सम्मुख रखी, जिस पर विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने राशन कार्ड से सम्बंधित समस्याओं से विधायक शुक्ला को अवगत कराया।
विधायक ने लोगों को उनकी समस्याओं के शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोंधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास के भाव के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद गरीब, किसान, मजदूर, दलित, शोषित समाज की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करना है।
इस मौके पर मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी विद्युत विभाग, खाद्य आपूर्ति अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, पुलिस विभाग सहित तमाम विभागों के अधिकारी व कमचारीगण के अलावा ग्राम प्रधान शिव कुमार, धीरेन्द्र प्रताप, राजेश तिवारी,बच्ची देवी सहित अनेक लोग मौजूद थे।