हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी): सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर हुए लाठीचार्ज में घायल युवाओं के लिए विधायक रवि बहादुर ने युवा साथियों के साथ रक्तदान किया। ब्लड बैंक में रक्तदान कर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बीजेपी सरकार युवाओं का रक्त बहा रही और कांग्रेस युवाओं के लिए रक्तदान कर रही। उन्होंने कहा कि युवा सरकार से रोजगार मांग रहे हैं और सरकार उन पर लाठीचार्ज कर रही। जो कार्य देहरादून में हुआ वह बहुत शर्मनाक है और उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। बीजेपी सरकार दिशाहीन हो चुकी है जो भी सरकारी परीक्षाएं हो रही हीं सभी घोटालों की भेंट चढ़ रही। सरकार की विफलता साफ-साफ दिख रही है। सरकार युवाओं को रोजगार देने में सक्षम नहीं है। कांग्रेस बेरोजगारों के साथ है और इस मुद्दे की आगामी विधानसभा सत्र में भी उठाएगी। इस अवसर पर जिपं सदस्य नदीम अली, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष केश खुराना, नहरूफ सलमानी, सागर बेनीवाल, लक्की महाजन, रजत जैन, निखिल सौदायी, साहिल, जोनी राजोर, जीत सिंह कांगड़ा, जनु चौटाला विशु सोदाइ चेनु प्रधान, लोकेश चौटाला आदि उपस्थित थे। बता दें कि उत्तराखंड में भर्ती घोटाले मामले में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के बाद राज्यभर में माहौल गरमा गया है। प्रदेश की धामी सरकार को इसी मुद्दे पर घेरने के लिए धरने पर बैठे कांग्रेस के बड़े नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई थी। हरीश रावत धरने पर बैठने के दौरान बेहोश हो गए थे। उन्हें तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। हरीश रावत बेरोजगार युवाओं को अपना समर्थन देने के लिए धरनास्थल पहुंचे थे।