असम : क्वारनटीन सेंटर की हालत डिटेंशन सेंटर से भी खराब कहने के आरोप में विधायक गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

असम : क्वारनटीन सेंटर की हालत डिटेंशन सेंटर से भी खराब कहने के आरोप में विधायक गिरफ्तार

विधायक की एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसमें वह एक अन्य व्यक्ति के

असम में एक विपक्षी विधायक को कोरोना वायरस (कोविड-19) के मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए अस्पतालों की हालत डिटेंशन सेंटर से खराब बताए जाने  के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राज्य पुलिस प्रमुख ज्योति महंत ने बताया कि अखिल भारतीय संयुक्त गणतांत्रिक मोर्चा (एआईडीयूएफ) के ढिंग निर्वाचन क्षेत्र से विधायक अमीनुल इस्लाम को प्राथमिक जांच के बाद आज सुबह गिरफ्तार किया गया।
विधायक की एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसमें वह एक अन्य व्यक्ति के साथ बातचीत में पृथक केन्द्रों और अस्पतालों की कथित तौर पर उपेक्षा कर रहे थे। उन्होंने कथित तौर पर यह भी कहा कि वहां रहने की सुविधा निरोध केन्द्र से बदतर है। असम में सैकड़ों अवैध प्रवासी निरोध केन्द्रों में हैं। महंत ने कहा, ‘‘ हमने भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।’’ उन्होंने बताया कि असम विधानसभा अध्यक्ष को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।

मलेरिया रोधी दवा पर हटी पाबंदी को लेकर राहुल बोले- सभी देशों की करनी चाहिए मदद लेकिन पहले भारतीयों को कराया जाए मुहैया

वहीं असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह मामला राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन में एक धार्मिक सम्मेलन से जुड़ा है। राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 26 तक पहुंच गई है। मंत्री ने ट्वीट किया कि यह नया मामला धुबरी का है और व्यक्ति ने निजामुद्दीन के धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लिया था। राज्य के कुल 26 मामलों में से 25 किसी न किसी तरह से निजामुद्दीन के धार्मिक सम्मेलन से ही जुड़े हैं। इनमें पांच महिलाएं शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।