बोर्ड परीक्षा की 38 कॉपियां गायब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बोर्ड परीक्षा की 38 कॉपियां गायब

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां 10 वीं की बोर्ड परीक्षा

खटीमा : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां 10 वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान गणित की 38 कापियां गायब हो गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है, साथ ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक सितारगंज तहसील के शक्तिफॉर्म जीजीआईसी में गुरुवार को 38 छात्रों ने गणित का पेपर दिया था, इन कॉपियों को खटीमा के उपसंकलन केंद्र में जमा करवाना था। गुरुग्राम शक्तिफार्म के सहायक अध्यापक बोधिराम इन 38 कॉपियों को लेकर खटीमा आ रहे थे, तभी रास्ते में खटीमा से पहले झनकट में कॉपियां गायब हो गईं।

रात आठ बजे तक मामला कोतवाली में नहीं पहुंचा था। देर रात कोतवाली के एसएसआई देवेंद्र गौरव ने बताया कि राइंका गुरुग्राम, शक्तिफार्म के सहायक शिक्षक बोधीराम ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर सौंपी है। इसमें कहा गया कि शाम तीन बजे वह खटीमा के लिए एक निजी बस में बंडल के साथ सवार थे।

झनकट-खटीमा के बीच उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल गुम हो गया। खटीमा उपसंकलन केंद्र में जब कॉपियां नहीं पहुंची तो प्रभारी उपसंकलन केंद्र संतोष कुमार ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी,जिसके बाद हरकत में आए शिक्षा विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू की। मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक बोधिराम को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही प्रधानाचार्य जीजीआईसी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वहीं उच्च अधिकारियों ने कहा कि छात्र निश्चिंत होकर बाकी के पेपर दें, जल्द ही इस संबंध में शिक्षा विभाग फैसला ले लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।