देश में महंगाई अपने चरम शिखर पर पहुंच चुकी है। आम जनता लगातार इस महंगाई की मार झेल रही है लेकिन सत्ताधारी सरकार अपनी राजनीति में व्यस्त रहती है और जनता की समस्याओं को परे कर देती है। दरअसल, कर्नाटक में आज का दिन बीत जाने के बाद दूध और दही के दामों में वृद्धि देखनो को मिलेगी। क्योंकि दुग्ध उत्पादक product पर तीन रूपये बढ़ जाएंगे।
दूध और दही पर तीन रूपयों की होगी बढ़ोत्तरी
दूध की कीमत प्रति लीटर 37 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये कर दी गई है, जबकि दही की कीमत अब 45 रुपये से बढ़ाकर 48 रुपये कर दी गई है। विशेष दूध की कीमत प्रति लीटर 43 रुपये से बढ़कर 46 रुपये हो गई है, जबकि शुभम दूध की कीमत 46 रुपये और समृद्धि दूध की कीमत 51 रुपये होगी।
आपकों बता दें कि किसान लंबे समय से दूध की कीमतों में वृद्धि की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि उन्हें अधिक खर्च करना पड़ रहा है, क्योंकि जलवायु परिस्थितियों के कारण घास और चारा महंगा हो गया है।