देहरादून में होगा सैनिक सम्मेलन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देहरादून में होगा सैनिक सम्मेलन

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि वर्ष राज्य स्थापना दिवस के साथ-साथ राज्य सप्ताह मनाने का भी सरकार द्वारा

देहरादून : राजपुर रोड स्थित जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में राज्य स्थापना दिवस तथा राज्य स्थापना सप्ताह मनाये जाने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि वर्ष राज्य स्थापना दिवस के साथ-साथ राज्य सप्ताह मनाने का भी सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है, जिसके क्रम में उत्तराखण्ड सरकार तथा विभिन्न मीडिया संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदेश के जनपद में भी 4 नवम्बर को देहरादून में सैनिक सम्मेलन, (मेरे सैनिक मेरा-अभिमान) तथा मसूरी में 8 नवम्बर को फिल्म कान्क्लेव का आयोजन निर्धारित है। 
उपरोक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पादन हेतु जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.के कौशिक और अपर आयुक्त नगर निगम सोनिया पंत को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में जनपद में बीएसएफ के शहीद सैनिक की पत्नी श्रीमती स्वाति भट्ट को सरकारी नौकरी प्रदान करने का अनुमोदन किया गया और जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों को इस सम्बन्ध में जरूरी समन्वय करने के निर्देश दिये। 
उन्होंने गांव में रहने वाले एक्स सर्विसमैन का विवरण के साथ ही आपदा प्रबन्धन में उनकी सक्रिय भागीदारी का विवरण के साथ ही आपदा प्रबन्धन में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु उनको प्रशिक्षण, आपदा किट के वितरण और उनमें से प्रत्येक गांव में एक चीफ कार्डिनेटर नियुक्त करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।