भारत देश के ऐसे राज्य हैं जो पहाड़ी इलाकों के लिस्ट में आते हैं कई साल पहले तक पहाड़ी इलाकों में रहना भी मुश्किल हुआ करता था लेकिन आज यह तरक्की कर रहा है के किसी भी छात्र को अपना राज्य छोड़ कर किसी अन्य शहर में बसने की जरूरत नहीं पड़ती। इन्हीं राज्यों में से एक है उत्तराखंड जहां आजकल भारी बारिश के चलते कई कामों को रोका गया है लेकिन यहां छात्रों का जज्बा बारिश के चलते रुका नहीं है। पहले की अपेक्षा यहां अब कई बदलाव देखे जा सकते हैं स्कूल कॉलेज मेडिकल सेंटर के अलावा बहुत कुछ लगातार बढ़ती ही जा रही है। लेकिन ये समस्या तब बढ़ती है जब बच्चे 12वीं पास करते हैं और उन्हें आगे की अच्छी पढ़ाई करने के लिए अपने राज्य को छोड़कर कहीं और जाना पड़ता है। सिविल सेवा हो या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना इन सभी के लिए छात्रों को मैदानी इलाकों में जाना पड़ता है।
छात्रों ने बतायी अपनी पीड़ा
कई ऐसे छात्र हैं जो मेधावी परीक्षाओं के लिए मैदानी जनपदों में जाने में सक्षम नहीं होते हैं। और इसी पीड़ा को उत्तराखंड के मेधावी छात्रों ने शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत कही, जिसका जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा की ऐसी व्यवस्थाएं जल्द-से-जल्द बनाई जायेगी। बता दें की दूसरी ओर उत्तराखंड के होनहार छात्रों को मुख्यमंत्री धामी की तरफ से पुरस्कार भी दिया गया जिसको लेने के छात्र ख़ुशी से झूम उठे। बता दें की यहां छात्रों से ज्यादा उनके अभिभावक खुश नज़र आ रहे थे।
होनहार छात्रों को मिला उपहार
सम्मान पाकर होनहार छात्रों ने कहा है की कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि उन्हें यह सम्मान दिया गया है। बता दें की इसमें से कई छात्र सिविल की परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो वहीँ दूसरी और कई बच्चे डॉक्टर इंजिनियर बनना चाहते हैं। बता दें की सर्कार ने बच्चो के सम्मान में उन्हें पुरस्कार के साथ-साथ आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ।