Meghalaya News: DGP एल आर बिश्नोई ने कहा- मेघालय में पिछले साल 50 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Meghalaya News: DGP एल आर बिश्नोई ने कहा- मेघालय में पिछले साल 50 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त

मेघालय में 50 साल के इतिहास में 2022 में सबसे अधिक 50 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त

मेघालय में 50 साल के इतिहास में 2022 में सबसे अधिक 50 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये गये।पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एल आर बिश्नोई ने  बताया कि पिछले साल मादक पदाथों के तस्कर समेत कुल 234 लोग गिरफ्तार किये गये।उन्होंने बताया कि कुल 116 मामले दर्ज किये गये और गिरफ्तार लोगों में 20 महिलाएं भी थीं।डीजीपी ने कहा, ‘‘वर्ष 2022 में जब्त मादक पदार्थ ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये।’’
Shillong: मेघालय में पिछले साल 50 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त : डीजीपी  - India Ground Report
बिश्नोई ने कहा कि यह आंकड़ा 2023 में बढ़ सकता है, क्योंकि पहले दो महीने में मादक पदार्थ से संबंधित मामलों के दर्ज होने, गिरफ्तारी और जब्ती में वृद्धि हुई है।उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2023 के पहले 70 दिन में 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया। तीन किलोग्राम से अधिक हेरोइन और 140 किग्रा गांजा जब्त किया गया। इसके अलावा 60,000 गोलियां और कफ सिरप की 22,000 बोतलें जब्त की गयी। साथ ही 28 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गयी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।