मायावती बसपा से जोड़ेंगी अपने भतीजे आकाश को - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मायावती बसपा से जोड़ेंगी अपने भतीजे आकाश को

नयी दिल्ली : बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने खिलाफ लगे भाई भतीजावाद के आरोपों पर पलटवार करते हुए

नयी दिल्ली : बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने खिलाफ लगे भाई भतीजावाद के आरोपों पर पलटवार करते हुए बृहस्पतिवार को अपने भतीजे आकाश आनंद को बसपा से जोड़ने की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ मैं आकाश को बसपा आंदोलन से जोड़ कर उसे संघर्ष से जोड़ने और सीखने का अवसर ज़रूर प्रदान करूंगी।’’ उन्होंने बसपा आंदोलन में भाई आनंद कुमार के योगदान की भी सराहना की। मायावती ने अपने बयान में कहा, ‘‘मेरे जन्मदिन के मौके़ पर लखनऊ में हाल में मेरे साथ कुछ कार्यक्रमों में आकाश के शामिल रहने पर उसको पार्टी में बढ़ावा देने और उत्तराधिकारी के रूप में प्रदर्शित करना बसपा विरोधी षड़यंत्र है।’’

उन्होंने इसकी निन्दा करते हुये कहा कि देश में जातिवादी और दलित विरोधी मानसिकता वाली पार्टियों को बसपा सपा के गठबंधन से बौखलाहट और सत्ता जाने की बेचैनी है। मायावती ने कहा कि राजनीतिक तौर पर सीधा मुक़ाबला नहीं कर पाने के कारण ये लोग संकीर्ण तरीकों से सस्ते और घिनौने राजनीतिक षड्यंत्र पर उतर आए है। मायावती ने ख़ुद को बसपा के संस्थापक कांशीराम की शिष्या बताते हुए कहा ‘‘मुझे मान्यवर कांशीराम के अन्दाज़ में ही इसका मुंहतोड़ जवाब देना आता है।’’

उन्होंने कहा ‘‘जैसे को तैसा जवाब देने के क्रम में अब मैं आकाश को बसपा आंदोलन से जोड़ कर उसे संघर्ष से जोड़ने और सीखने का अवसर ज़रूर प्रदान करूंगी। इससे जातिवादी दलित विरोधी मीडिया को अगर तकलीफ़ होती हो तो हो। इसकी हमारी पार्टी को कोई परवाह नहीं है।’’ इस दौरान उन्होंने बसपा आंदोलन में अपने छोटे भाई और आकाश के पिता आनंद कुमार के योगदान की चर्चा करते हुये कहा ‘‘बसपा आंदोलन के हित में मेरे छोटे भाई आनन्द कुमार एवं उनके परिवार के लोगों ने 2003 के बाद से लगातार अनेक दुःख तकलीफें झेलकर मेरा 24 घण्टे साथ दिया।’’

उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके मद्देनजर ही आनन्द कुमार को उन्होंने पार्टी नेताओं के परामर्श पर बसपा के गै़र-राजनीतिक कार्यों के लिये ही पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था। उन्होंने कहा, ‘‘परन्तु मुझ पर परिवारवाद का थोड़ा भी कोई आरोप ना लगने पाये, इस मिशनरी सोच को ध्यान में रखकर आनन्द ने खुद अपना पद त्यागने का प्रस्ताव करते हुये कहा कि हमेशा की तरह ही वह बिना किसी पद के पार्टी और आंदोलन की सेवा लगातार करते रहेंगे।’’ बसपा अध्यक्ष ने दूसरी पार्टियों में परिवारवाद को खुले तौर पर बढावा देने को मीडिया द्वारा नजरंदाज करने का आरोप लगाते हुये कहा कि इस हकीकत से देश की जनता अच्छी तरह से वाकिफ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।