मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो सामने आया और व्यापक रूप से प्रसारित किया गया। आरोप यहां भी है कि महिलाओं के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार भी किया गया, फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच मायावती ने भी इस घटना कड़ी निंदा की है, उन्होंने का कि ये घटना भाजपा और उनकी सरकार को शर्मसार करने देने वाली है, सुप्रीमो ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या अब भी वो ऐसे सीएम को सरंक्षण देती रहेगी।
मायावती ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर किया हमला
मणिपुर की घटना पर चिंता व्यकत करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा, मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिन्तित है तथा महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है वैसे तो राज्य में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है, किन्तु क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?
मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिन्तित है तथा महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है। वैसे तो राज्य में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है, किन्तु क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?
— Mayawati (@Mayawati) July 20, 2023
कई महीनों से मणिपुर में जारी है हिंसा
बता दें कि मणिपुर में बीते कई महीने से हिंसा जारी है, इस हिंसा में दो समुदाय कुकी और मैतेई शामिल हैं, यह वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है, जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर कुछ पुरुषों की भीड़ उनकी परेड कराते हुए नजर आ रही रही है, इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस घटना के सामने आने के बाद विपक्ष दल लगातार केंद्र सरकार और मणिपुर के सीएम पर सवाल उठा रहे है।