गंदे पानी की समस्या का शीघ्र निराकरण करें अधिकारी : महापौर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गंदे पानी की समस्या का शीघ्र निराकरण करें अधिकारी : महापौर

ग्राम में पेट्रोलपम्प तिराहे पर बस्ती में नलकूप खनन कराने का आग्रह किया। जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को

ग्वालियर : बारिश के दौरान जहां भी गंदे पानी की समस्या आ रही है, वहां पीएचई का अमला पंहुचकर समस्या का निराकरण करें तथा नागरिकों की सुविधा के लिए लोकमंत्रणा में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का निराकरण विभागाधिकारी निर्धारित समय सीमा में करें। उक्ताषय के निर्देश महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने सभी अधिकारियों को लोकमंत्रणा के दौरान दिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव, रिंकेष वैष्य, अपर आयुक्त वित्त देवेन्द्र पालिया, उपायुक्त देवेन्द्र सुन्दरियाल, नोडल अधिकारी लोकमंत्रणा उपस्थित रहे।

नगर निगम के प्रशासनिक भवन में आयोजित लोकमंत्रणा के दौरान वार्ड 50 स्थित बजाज मार्केट के समाने कम्पू क्षेत्र के निवासियों द्वारा आवेदन देकर षिकायत की गई कि दबंग व्यक्तियों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वार्ड 3 स्थित विनय नगर पत्रकार काॅलोनी के नागरिकों द्वारा अतिक्रमण की शिकायत की गई, जिसको लेकर आवष्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वार्ड 19 स्थित रामनगर शताब्दीपुरम तोमर टेन्ट के पीछे के नागरिकों ने राठौर डेयरी द्वारा सडक व पार्क में गंदगी करने की ​शिकायत की जिसको लेकर संबंधित क्षेत्राधिकारी को आवष्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

वार्ड 18 स्थित बीएसएफ काॅलोनी भिंड रोड महाराजपुरा के निवासियों द्वारा क्षेत्र में स्थित सामुदायिक भवन से दबंगो का कब्जा हटाकर निगम के हैंडओवर कराने का आग्रह किया। जिसको लेकर क्षेत्राधिकारी को आवष्यक निर्देश दिए गए। वार्ड 29 स्थित पंत नगर संस्कार पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले नागरिकों ने क्षेत्र के पार्क में गंदगी को साफ कराने का आवेदन दिया जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। वार्ड 29 स्थित कर्मचारी आवास काॅलोनी महलगांव के निवासियों द्वारा मकानों के आस पास से सुरक्षा को देखते हुए 11 केबी की लाइन एवं ट्रांसफार्मर हटाने के लिए आग्रह किया जिसको लेकर संबंधित अधिकारी को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

वार्ड 61 स्थित के नैनागढ बंजारे का पुरा के पास आदिवासियों का पुरा के निवासियों द्वारा हैन्डपम्प लगवाने एवं सामुदायिक शौचालय बनवाने का आग्रह किया। जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देश दिए गए। वार्ड 5 स्थित गिर्राज पार्क आनंद नगर के नागरिकों ने आग्रह किया कि काॅलोनी में लगाए गए जियो के टावर पर स्ट्रीट लाइट एवं सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है जो कि नियम विरुद्व है इसलिए लगवाया जाए। जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वार्ड 60 स्थित ग्राम डोंगरपुर के निवासियों द्वारा ग्राम में पेट्रोलपम्प तिराहे पर बस्ती में नलकूप खनन कराने का आग्रह किया। जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।