Mathura News : बांकेबिहारी के दर्शन का बदला नियम, कोरोना के मामलों को लेकर मथुरा में प्रशासन अलर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mathura News : बांकेबिहारी के दर्शन का बदला नियम, कोरोना के मामलों को लेकर मथुरा में प्रशासन अलर्ट

जैसे जैसे कोरोना वायरस का ख़तरा बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे लोगों में चिंता व्याप्त हो गई

जैसे-जैसे कोरोना वायरस का ख़तरा बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे लोगों में चिंता व्याप्त हो गई है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि को दोनों के बढ़ते मामलों के बीच मथुरा में प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।जहाँ बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन का गुरुवार को लेकर समय बदल दिया गया है। 
मंदिर क्षेत्र में 4 मेडिकल बूथ लगाए जाएंगे:
दरअसल ऐसा बतया जा रहा है की कोरोना से बचाव के चलते मंदिर क्षेत्र में 4 मेडिकल बूथ लगाए जाएंगे। 23 दिसंबर की शाम से वृंदावन में बाहरी वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मंदिर क्षेत्र में एंबुलेंस मौजूद रहेगी। इस बार नया साल और क्रिसमस भी वीकेंड पर पड़ रहा है।  इस वजह से यहां लोगों का जनसैलाब उमड़ने की संभावना है। इसे लेकर प्रशासन तैयारियों में जुआ हुआ है। ये जानकारी सामने आ रही है की वहीं 23 दिसंबर की शाम से वृंदावन में बाहरी वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी। बांके बिहारी मंदिर में दर्शनों की एकल व्यवस्था की जाएगी।  
वृंदावन से बाहर ही वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई:
दरअसल यहां गेट नंबर 2 से मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु गेट नंबर 1 से और गेट नंबर 3 से मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु गेट नंबर 4 से बाहर निकलेंगे। 5 नंबर गेट को सेवायत गोस्वामी के लिए रिजर्व किया गया है. बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए वृंदावन से बाहर ही वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 
मार्गों पर डायवर्जन और कई जगह प्रतिबंध लगाए गए :
ऐसी सम्भावना जताई जा रही है कि शनिवार और रविवार को यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। मार्गों पर डायवर्जन और कई जगह प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। भारी वाहनों को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एंबुलेंस को इससे छूट दी गई है। संभावना है कि नए साल के अवसर पर मथुरा-वृंदावन में दस लाख से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे। सभी होटल और गेस्टहाउस अभी से फुल हो चुके हैं। फ़िलहाल प्रशासन को यह चिंता सत्ता रही है की कहीं फिरसे लोग कोरोना वायरस की चपेट में न आजाएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।