शहीदों की अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहीदों की अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाब

36वीं राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात ग्राम शिवपुर निवासी राइफलमैन शहीद मनदीप सिंह रावत का मुक्तिधाम में सैनिक सम्मान

कोटद्वार : जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा गुरेज सैक्टर में शहीद हुए 36वीं राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात ग्राम शिवपुर (कोटद्वार) निवासी राइफलमैन शहीद मनदीप सिंह रावत का यहां मुक्तिधाम में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद पार्थिव शरीर को उनके अनुज संदीप सिंह रावत ने मुखाग्नि दी। बुधवार की शाम करीब छह बजे शहीद मनदीप सिंह रावत के पार्थिव शरीर को हेलीकाप्टर से जौलीग्रांट देहरादून लाया गया।

वहां से उनका पार्थिव शरीर यहां कोटद्वार स्थित आर्मी के गबर सिंह कैम्प लाया गया। शाम होने के कारण परिजनों के अनुरोध पर शहीद मनदीप के पार्थिव शरीर को घर के बजाय राजकीय बेस चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में डी-फ्रिजर की व्यवस्था कर सुरक्षित रखा गया था। आज सुबह 7 बजे शहीद का पार्थिव शरीर शिवपुर स्थित घर पर ले जाया गया। घर पर परिजनों के अंतिम दर्शन करने के बाद करीब 11 बजे सैन्य सम्मान के साथ शहीद मंदीप का अंतिम संस्कार किया गया। शहीद की शवयात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। जगह-जगह लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर नम आंखों से उन्हें श्रद्धाजंलि दी।

गुरेज में आतंकी घुसपैठ नाकाम, मेजर स‌हित 4 जवान शहीद, 4 घुसपै‌‌‌ठिये ढेर

शवयात्रा के दौरान पाकिस्तान की इस कायरतापूर्ण हरकत को लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंज रहे थे। शहीद के सम्मान में आज कोटद्वार-भाबर के बाजार पूरी तरह बंद रहे। शहीद की शवयात्रा में गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के सैनिक अधिकारी, जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारियों समेत सभी राजनैतिक दलों के नेताओं और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सहित कोटद्वार-भाबर के लोग शामिल हुए।

– राजेन्द्र शिवाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।