मराठा क्रांति मोर्चा ने 9 अगस्त को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मराठा क्रांति मोर्चा ने 9 अगस्त को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी

एमकेएम ने चेतावनी दी है कि यदि समुदाय की विभिन्न मांगों को पूरा करने में महाराष्ट्र सरकार असफल

मराठा क्रांति मोर्चा (एमकेएम) ने चेतावनी दी है कि यदि समुदाय की विभिन्न मांगों को पूरा करने में महाराष्ट्र सरकार असफल रहती है तो वह नौ अगस्त को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा। एमकेएम के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों की ओर सरकार का ध्यान खींचते हुए बुधवार शाम को यहां मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा। 
एमकेएम ने कहा कि मराठा आरक्षण के लिए विरोध प्रदर्शन के दौरान ‘‘अपना जीवन गंवाने वाले 42 लोगों’’ के परिवार के सदस्यों को 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाना चाहिए। उसने मारे गए 42 लोगों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग की। 
एमकेएम ने यह भी कहा कि 13,700 मराठा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने का सरकार का फैसला अभी लागू किया जाना है। ज्ञापन में एमकेएम ने यह भी शिकायत की है कि समुदाय को ऋण वितरण में राष्ट्रीयकृत बैंक सहयोग नहीं कर रहे। 
संगठन ने कहा कि हालांकि राज्य सरकार ने हर जिले में मराठा समुदाय के छात्रों के लिए छात्रावास उपलब्ध कराने का वादा किया था, लेकिन इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है। एमकेएम राजेंद्र पाटिल ने कहा, ‘‘यदि सरकार आठ अगस्त तक इन मांगों पर फैसला नहीं करती है, तो समुदाय के सदस्य नौ अगस्त को राज्यव्यापी हड़ताल करेंगे।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।