झारखंड के खूंटी में 1 लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर गिरफ्तार,आपत्तिजनक सामग्री बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झारखंड के खूंटी में 1 लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर गिरफ्तार,आपत्तिजनक सामग्री बरामद

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एक

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एक नक्सली कमांडर को एक लाख रुपये के नकद इनाम के साथ झारखंड के खूंटी से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली के कब्जे से पुलिस ने एके-47 रायफल, गोलियां व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. झारखंड के खूंटी के एसपी अमन कुमार ने बताया कि नक्सली की पहचान सुखराम गुड़िया उर्फ रोडे के रूप में हुई है जो पीएलएफआई का जोनल कमांडर था. एसपी ने कहा, “सुखराम पर एक लाख रुपये का इनाम था।” इस बीच, रविवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में तीन नक्सली समर्थक मारे गए। मुठभेड़ रविवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के अहेरी तहसील के मन्ने राजाराम गांव में शाम करीब 6 बजे हुई।
मुठभेड़ में  मारे गए नक्सली
गढ़चिरौली के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी), संदीप पाटिल ने रविवार को एएनआई को बताया, “अहेरी तहसील के मन्ने राजाराम में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। पुलिस ने तीन नक्सलियों के शव बरामद किए, मुठभेड़ हुई। रविवार शाम करीब छह बजे मारे गए नक्सलियों पर 38 लाख रुपये का इनाम था। फायरिंग के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए. पुलिस ने कहा था कि मारे गए तीन नक्सलियों की पहचान पेरिमिली दलम के कमांडर बिट्लू मदावी, पेरिमिली दलम के वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत के रूप में हुई है।
1683028838 ghnm
आगजनी की दो घटनाओं में भी आरोपी
बिट्लू मडावी इस साल 9 मार्च को साईनाथ नरोटे नाम के एक छात्र की हत्या का भी मुख्य आरोपी था। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा वह विसामुंडी और अलेंगा में सड़क निर्माण उपकरण में आगजनी की दो घटनाओं में भी आरोपी था। इससे पहले अप्रैल में, पुलिस ने कहा था कि छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित सुकमा जिले में एक लाख रुपये के इनामी कैडर सहित दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था।
1683028900 v zb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।