उत्तराखंड : वन विभाग के कई अफसर ट्रांसफर रुकवाने में जुटे , मंत्री बोले- दबाव में नहीं आऊंगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड : वन विभाग के कई अफसर ट्रांसफर रुकवाने में जुटे , मंत्री बोले- दबाव में नहीं आऊंगा

उत्तराखंड वन विभाग में आईएफएस अधिकारियों के तबादले की दूसरी सूची भी जारी हो सकती है। हालांकि हाल

उत्तराखंड वन विभाग में आईएफएस अधिकारियों के तबादले की दूसरी सूची भी जारी हो सकती है। हालांकि हाल ही में अधिकारियों के तबादलों को लेकर जारी हुई पहली सूची पर कई अफसर अपनी तैनाती रुकवाने की कोशिशों में हैं। इस पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने स्थानांतरण को पारदर्शी बनाने का दावा किया है।
कई अफसर अपनी नई तैनाती को रुकवाने की जद्दोजहद में जुट गए 
प्रदेश में फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारियों का लंबे समय बाद स्थानांतरण किया गया, तो कई अफसर अपनी नई तैनाती को रुकवाने की जद्दोजहद में जुट गए हैं। खबर है कि वन मंत्री सुबोध उनियाल पर तबादलों को रोके जाने का बड़ा दबाव आ रहा है। हालांकि सुबोध उनियाल ये साफ कर चुके हैं कि तबादले हुए हैं, वह पूरी तरह से पारदर्शी हैं और उन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा
 वन विभाग में वन मुख्यालय से लेकर जिलों में डीएफओ तक की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। ऐसे में कई अफसर हैं जो नई तैनाती से खुश नहीं हैं और वह अब हर हथकंडा अपनाकर अपनी तैनाती के आदेश को रुकवाना चाहते हैं। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कुछ रिक्त पदों पर अभी दूसरी सूची जारी हो सकती है। और सामान्य तबादले किए जा सकते हैं। खास बात यह है कि उन्होंने इस बार भी तबादलों को पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।