मणिपुरी व्यक्ति ने व्हाट्सएप बग का लगाया पता, फेसबुक ने किया सम्मानित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मणिपुरी व्यक्ति ने व्हाट्सएप बग का लगाया पता, फेसबुक ने किया सम्मानित

पेशे से सिविल इंजीनियर जोनेल सोगईजाम ने बताया कि सोशल मीडिया की बड़ी कंपनी ने उन्हें व्हाट्सएप बग

इम्फाल : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने यूजर की निजता का उल्लंघन करने वाले एक व्हाट्सएप बग का पता लगाने के लिए मणिपुर के एक व्यक्ति को सम्मानित किया है। पेशे से सिविल इंजीनियर जोनेल सोगईजाम (22) ने बताया कि सोशल मीडिया की बड़ी कंपनी ने उन्हें व्हाट्सएप बग का पता लगाने के लिए 5000 डॉलर का इनाम दिया है और साथ ही उसे ‘फेसबुक हॉल ऑफ फेम 2019’ में भी शामिल किया है। सोगईजाम का नाम इस साल के लिए ‘फेसबुक हॉल ऑफ फेम’ में 94 लोगों की सूची में अभी 16वें स्थान पर है। 
1555919564 facebook2
उन्होंने  कहा, “व्हाट्सएप के जरिए एक वॉयस कॉल के दौरान बग रिसीवर की जानकारी और मंजूरी के बिना इसे वीडियो कॉल में अपग्रेड कर देता है। इससे फोन करने वाला व्यक्ति यह देख सकता है कि दूसरा व्यक्ति क्या कर रहा है जो उस व्यक्ति की निजता का उल्लंघन है।”
इस बग का पता लगाने के बाद उन्होंने मार्च में फेसबुक के बग बाउंटी प्रोग्राम को इसकी जानकारी दी जो निजता के उल्लंघन के मामलों से निपटता है। उन्होंने बताया कि फेसबुक की सुरक्षा टीम ने अगले दिन इस खामी को माना और उसके तकनीकी विभाग ने 15-20 दिनों के अंदर इस खामी को दुरुस्त कर दिया। 
फेसबुक ने सोगईजाम को भेजे एक मेल में कहा, “इस मुद्दे की समीक्षा करने के बाद हमने आपको 5000 डॉलर देने का फैसला किया है।” मार्क जुकरबर्ग के मालिकाना हक वाली फेसबुक ने फरवरी 2014 में 19 अरब डॉलर में मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को खरीद लिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।