मणिपुर के हालत पर दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हो रही है जिसमे बीजेपी राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी से लेकर मुख्यमंत्री माणिक शाह व अन्य दलों के तमाम नेता शामिल हुए । मणिपुर पुलिस के मुताबिक हिंसा प्रभावित राज्य में हालत तन्वग्रस्त है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। हालंकि कुछ जिलों में छोटी – मोती घटनाए सामने आई है , लेकिन अधिकतर जिलों में हालात सामान्य है।
जिला पुलिस और केंद्रीय बलों की एक संयुक्त टीम द्वारा तलाशी अभियान
पुलिस के बयान के मुताबिक जिलों में जिला सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक नियमित रूप से होती है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षत्रो में गश्त, फ्लैग मार्च और घेराबंदी और तलाशी अभियान भी चलाया जाता है, उन्होंने कहा कि पहाड़ी और घाटी दोनों जिलों में सीमांत क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया गया है। कार्यकारी मजिस्ट्रेटों के साथ जिला पुलिस इंफाल-पश्चिम और केंद्रीय बलों की एक संयुक्त टीम ने शनिवार को इंफाल पश्चिम जिले में दो स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।इससे पहले शुक्रवार को, मणिपुर पुलिस ने कांगपोकपी जिला पुलिस और केंद्रीय बलों की एक संयुक्त टीम द्वारा कांगपोकपी में चार स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें चार बंकर नष्ट हो गए और छह बंकरों पर सुरक्षा बलों ने कब्जा किया।
सुरक्षा उपायों के साथ आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही सुनिश्चित
पुलिस ने कहा कि एनएच-37 पर सख्त सुरक्षा उपायों के साथ आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही सुनिश्चित की जा रही है। पांच घाटी जिलों, फ़िरज़ॉल और जिरीबाम जिलों में कर्फ्यू में 12 से 15 घंटे की ढील दी गई है, टेंग्नौपाल, चुराचांदपुर और कांगपोकपी जिलों में आठ से दस घंटे और शेष छह पहाड़ी जिलों में कोई कर्फ्यू नहीं है। मणिपुर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम 8:35 बजे कांगला सांगोमशांग के एक गोदाम में आग लग गई. हिंगांग पीएस के अंतर्गत इंफाल-पूर्व में भीड़ ने आग लगा दी। इंफाल पूर्वी जिला पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और अग्निशमन सेवा ने आग पर काबू पाया।
अब तक कुल 1100 हथियार, 13,702 गोला-बारूद और विभिन्न प्रकार के 250 बम बरामद
पुलिस ने बताया कि इंफाल पूर्वी जिले में दो अन्य स्थानों पर भी आगजनी की घटनाएं हुईं। राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों ने स्थिति को नियंत्रित किया और आंसू गैस और धुएं के गोले का इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर किया।मणिपुर पुलिस ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान इंफाल पूर्वी जिलों से पांच हथियार बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1100 हथियार, 13,702 गोला-बारूद और विभिन्न प्रकार के 250 बम बरामद किए गए हैं।