मणिपुर में लगातार एक के बाद एक कई हिंसा की घटनाएं सामने आ रही है। बता दें अब मणिपुर सरकार ने मंगलवार को 10वीं बार 25 जून तक के लिए इंटरनेट पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है। इस दौरान कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस पर केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने ने सवाल उठाया है कि मणिपुर में दो महीनों से इंटरनेट सेवाएं बंद क्यों है।
लंबे समय तक इंटरनेट बैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया- शशि थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, “भारत में बैंकिंग से लेकर ई-गवर्नेंस तक तमाम कामों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है। भारत को अपनी इंटरनेट तकनीकी पर गर्व है। तो फिर मणिपुर में दो महीनों से इंटरनेट सेवाएं बंद क्यों है जबकि हिंसा की घटनाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है? इंटरनेट पर प्रतिबंध हटना चाहिए. शायद हमने धरती पर सबसे ज्यादा बार और सबसे लंबे समय तक इंटरनेट बैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.”
हाईकोर्ट से राज्य में इंटरनेट बहाली का निर्देश देने की मांग की
दरअसल, मणिपुर में 3 मई की रात हिंसा की पहली घटना हुई थी।इसके बाद प्रशासन ने चार मई को इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी थी। तब से इंटरनेट सेवा बंद है। प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ कुछ लोगों ने मणिपुर हाईकोर्ट ने एक याचिका दायर कर रखी है। हाईकोर्ट से राज्य में इंटरनेट बहाली का निर्देश देने की मांग की गई है।
तो वहीं, कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल उठाए है। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि संकट के समय में जानबूझकर मणिपुर की अनदेखी कर वह प्रधानमंत्री का अपना कर्तव्य निभाने में पूरी तरह से विफल रहे हैं।