मणिपुर में हुई हिंसा हालही में शांत पर है परन्तु, अभी भी छोटी-छोटी ऐसी घटना सामने आ रही है जो आगे जाकर बड़ी बन सकती है। इसी कारण अब सरकार सख्त एक्शन ले रही है। बता दें मैतेई और कुकी समाज के बीच की इस हिंसा में अब तक कम से कम 155 लोगों की मौत हो चुकी है और 55 हजार लोग अपने इलाकों को छोड़ चुके हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि
इलाके में सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ियां की जाएंगी तैनात
बीएसएफ की संभावित तैनाती उस दिन हुई है जब मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पहाड़ी जिले में स्वतंत्रता दिवस परेड में हथियारों के प्रदर्शन पर चुराचांदपुर के उपायुक्त से स्पष्टीकरण मांगा और जांच के आदेश दिए थे। देखा जाए तो ये एक ऐसा घटनाक्रम था जिसने जातीय हिंसा प्रभावित राज्य में तनाव और बढ़ा दिया था। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसमें लोग अत्याधुनिक हथियार लिए हुए दिखाई दिए। देश का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर पिछले 4 महीनों से लगातार हिंसा की चपेट में है। हाल ही में शुक्रवार को थवाई कुकी गांव में कथित तौर पर हमला कर दिया गया था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। ताजा घटनाक्रम में इस इलाके में सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ियां तैनात की जाएंगी.रिपोर्ट के मुताबिक, मामले के जानकार लोगों का कहना है कि सुरक्षा बल आसपास की पहाड़ियों के जंगलों में तलाशी ले रहे हैं, जहां हथियारबंद बदमाशों के छिपे होने की आशंका है, लेकिन हमलावर अभी भी फरार हैं।