राहुल गांधी हिंसा प्रभावित राज्य के दो दिवसीय दौरे के लिए गुरुवार को मणिपुर पहुंचे थे, तभी ही राहुल गांधी के काफिले को इंफाल से 20 किलो मीटर पहले रोक लिया गया है,राहुल गांधी को बिष्णुपुर में रोका गया है। बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा कारणों की वजह से रोका गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रही।
नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने का था कार्यक्रम
इम्फाल हवाई अड्डे पर मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और मणिपुर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया। कांग्रेस नेता 29 और 30 जून को मणिपुर में रहेंगे, इस दौरान उनका राहत शिविरों का दौरा करने और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है। लगभग दो महीने पहले 3 मई को अनुसूचित जनजाति की सूची में मेइती को शामिल करने की मांग के विरोध में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान झड़प के बाद राज्य में जातीय झड़पें हुईं।