मणिपुर : स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के साथ परड़े निकालना कुकी समुदाय को पड़ा भारी, मांगनी पड़ी माफ़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मणिपुर : स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के साथ परड़े निकालना कुकी समुदाय को पड़ा भारी, मांगनी पड़ी माफ़ी

मणिपुर में अभी भी हालात सामान्य नहीं है, ऐसे में तिरंगे को फहराने की वजह से मणिपुर के

मणिपुर में अभी भी हालात सामान्य नहीं है, ऐसे में तिरंगे को फहराने की वजह से मणिपुर के कुकी समुदाय को माफी मांगनी पड़ी है। सूत्रों के मुताबिक, तीन महीने से जारी हिंसा में सबसे ज्यादा प्रभावित चुराचंदपुर में 15 अगस्त को कुकी लोगों ने  एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें युवक परेड कर रहे थे । इस दौरान उनके हाथ में तिरंगा झंडा भी था, जिसे उन्होंने तिरछा पकड़ा हुआ थाजोमी काउंसिल स्टीयरिंग कमेटी ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया कि फ्लैग कोड ऑफ कंडक्ट, 2002 या नेशनल ऑनर एक्ट, 1971 का उल्लंघन किया गया है। 

तिरंगा झंडा पकड़ने के लिए मणिपुर के कुकी नागरिक समाज समूह ने माफी मांगी

नागरिक समाज समूह ने माफी मांगी है. उग्रवादी संगठनों की ओर से बंद के एलान के बीच 15 अगस्त को मणिपुर ने 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। सड़कों पर परेड निकाली गईं और अलग-अलग कार्यक्रम हुए।  परेड के एक वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है, जिसमें कुछ लोग गलत तरीके से तिरंगा पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।  फ्लैग कोड ऑफ कंडक्ट, 2002 के उल्लंघन और गलत तरीके से तिरंगा झंडा पकड़ने के लिए मणिपुर के कुकी समुदाय को वीडियो को लेकर बवाल मचने के बाद कुकी समुदाय के एक समूह ने माफी मांगी और कहा कि उनका मकसद तिरंगे का अपमान करना नहीं था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।