Manipur: टेंशन के बीच आइजोल से मैतेई लोगों को एयरलिफ्ट कर सकती सरकार, कॉलेज-यूनिवर्सिटी में बढ़ी सुरक्षा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Manipur: टेंशन के बीच आइजोल से मैतेई लोगों को एयरलिफ्ट कर सकती सरकार, कॉलेज-यूनिवर्सिटी में बढ़ी सुरक्षा

बीते दिनों मणिपुर से एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद वहां के हालात तनावपूर्ण बने हुए है।बता

बीते दिनों मणिपुर से एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद वहां के हालात तनावपूर्ण बने हुए है।बता दें दंगाइयों के एक समूह द्वारा दो महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो वायरल हुआ। बढ़ते तनाव के बीच सरकार अब पड़ोसी राज्य मिजोरम से मैतेई लोगों को एयरलिफ्ट कर सकती है। राज्य के आइजोल शहर में मैतेई की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिजोरम पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। 
वीडियो वायरल होने के बाद मैतेई के खिलाफ सार्वजनिक आक्रोश
आपको बता दें पत्र में कहा गया कि ‘मणिपुर में दो आदिवासी कुकी-जो पर बेरहमी से हमला किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद मैतेई के खिलाफ सार्वजनिक आक्रोश भड़कने की आशंका है। इससे आइजोल में रहने वाले मैतेई की सुरक्षा खतरे में आ गई है. आइजोल में मैतेई की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 
 हवाई मार्ग यानिए एयरलिफ्ट करने की योजना बना रही सरकार
दरअसल, इन सभी घटनाक्रमों के बीच आइजोल में रहने वाले मैतेई लोगों पर खतरा मंडरा रहा है और इसलिए मणिपुर की राज्य सरकार आइजोल-इंफाल और आइजोल-सिलचर के बीच चलने वाली विशेष एटीआर उड़ानों के माध्यम से मिजोरम के लोगों को हवाई मार्ग यानिए एयरलिफ्ट करने की योजना बना रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।