500 रुपये का चालान काटने से नाराज इस शख्स ने सड़क के बीचों-बीच लगा दी बाइक में आग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

500 रुपये का चालान काटने से नाराज इस शख्स ने सड़क के बीचों-बीच लगा दी बाइक में आग

इन दिनों सड़कों पर चालान का सिलसिला खूब जोरो-शोरों से छाया हुआ है। जब से नए व्हीकल एक्ट को लागू किया गया है,कई सारे भारी-भारी चालान की खबरें मीडिया में खूब आ चुकी है। बावजूद इसके ये चालान तो सभी को चौंका देने वालों में से है। हाल ही में मध्यप्रदेश के इंदौर में रविवार की रात एक शख्स का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा दिया जिसके बाद उसने अपनी बाइक में आग लगा दी है। शख्स अपनी बाइक को आग लगा देने के बाद वहां से फूर हो गया। वहां पर मौजूद लोग इस घटना को देख हैरान हो गए। वहां के स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर यात्रियों को परेशान करने और उनके पैसे ठगने का आरोप लगाया।
1569242401 traffic pti
एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने शख्स को रोका और उससे 500 रुपए मांगे आदमी करीब एक घंटे तक पुलिस वालों से विनती भी करता रहा लेकिन वो नहीं माने। इसके बाद शख्स ने गुस्से में आकार अपनी बाइक में आग लगाकर वो वहां से भाग निकला। 
1569242346 screenshot 2
पुलिस राहुल शर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक बरामद की। उन्होंने तुरंत बाइक से आग बुझाई। हम घटना की जांच में लगे हुए है। 
1569242408 365132 ttttttttttttttttt
एक शख्स ने कहा हम उनका नाम तक नहीं जानते हैं उन्होंने अपनी पहचान भी छिपाई हुइ थी। वो सभी प्रकार के वाहन जैसे कार,बाइक,ट्रांसपोर्ट वाहनों को भी रोक लेते हैं और कहते हैं कि ये उनका इलाका है।  मालवा मिल प्वाइंट पर भी 3 लोग हैं जो ऐसे काम करते हैं वो सारी गाडिय़ों को रोकते हैं और पैसा मांगते हैं। 
1569242430 thumb 22900 1000 606 0 0 crop
ये पुलिसकर्मी नशे में रहते हैं चूर 

एक शख्स का कहना है कि आधे से ज्यादा समय तो यहां पर पुलिसकर्मी शराब के नशे में रहते हैं वो हमें रोकते हैं और कहते हैं तुम पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया है। जिसके बाद वो 500 रुपए की रिश्वत लेकर छोड़ देते हैं। दिलचस्प बाद ये है ऐसे हालात तब हैं जब मध्य प्रदेश में अभी कोई नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।