Mamata Banerjee’s eloquent silence on the arrest and seizure of mountains of cash from her confidant Partha Chatterjee’s close aide’s residence is deafening. She must be screaming to herself, writhing in her unrestrained arrogance, as her vampirish empire begins to crumble… pic.twitter.com/9bshLjf5py
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 23, 2022
पार्थ साल 2014 से 2021 तक राज्य के शिक्षा मंत्री थे। उनपर आरोप है कि ग्रुप सी, डी स्टाफ की भर्ती, 11वीं-12वीं कक्षाओं के असिस्टेंट टीचर्स और प्राइमरी टीचर्स की भर्ती में घोटाला किया गया है। इस मुद्दे पर बीजेपी ममता सरकार को घेरने की पूरी कोशिश कर रही है। पश्चिम बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ममता बनर्जी की चुप्पी उनके करीबी अपराध की स्वीकृति की ओर इशारा करती है। हो सकता है कि ममता, पार्थ से दूरी बनाने की कोशिश कर रही हो, लेकिन उनका जुड़ाव जगजाहिर है।