ममता ने ‌लिंचिंग मामले में मोदी सरकार को जमकर कोसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ममता ने ‌लिंचिंग मामले में मोदी सरकार को जमकर कोसा

NULL

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश के अलग अलग हिस्सो में हो रही मॉब लिचिंग पर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। ममता ने चिंता जताते हुए आरोप लगाया है कि देश को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि याद रखिए दोस्तों, मैं दुबारा बोल रही हूं, हर दिन लिंचिंग कर लोगों को मारा जा रहा है। हत्या हो रही है और कुछ लोग तालिबानी बन गए हैं। इंसान से नफ़रत करना सिखाया है। इंसान की हत्या कर रहे हैं। पंडाल टूटना बड़ी बात नहीं, ये लोग तो देश तोड़ रहे हैं, देश को तोड़ने का प्लान है।

आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने अपनी मिदनापुर रैली में पीएम मोदी के भाषण के दौरान पंडाल गिरने की घटना का संदर्भ देते हुए बीजेपी पर तंज कसा था और कहा कि ‘जो लोग पंडाल नहीं बना सकते हैं। वह देश को बनाना चाहते हैं?’ बता दें कि इसी सप्ताह बंगाल के मिदनापुर में पीएम मोदी की रैली के दौरान पंडाल गिरने से करीब 90 लोग घायल हो गये थे।

गौरतलब है कि कल ही राजस्थान के अलवर जिले में एक बार फिर से गोरक्षा के नाम पर भीड़ ने मौत के खूनी खेल को अंजाम दिया था। अलवर जिले के रामगढ़ में गो-तस्करी के शक में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। मृतक का नाम अकबर है। दरअसल, अकबर और असलम गाय लेकर जा रहे थे, तभी भीड़ ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें अकबर की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार रात की है और इस मामले की जांच की जा रही है। राज्य के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने बताया कि 28 वर्षीय युवक के साथ की गई कथित मारपीट के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अकबर खान की हत्या के सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।