पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हाल ही में दार्जिलिंग से एक वीडियो सामने आया है जहां एक वे एक स्थानीय स्टॉल पर बैठकर मोमोज बनती हुई नजर आई हैं। वीडियो में दिख रहा है कि ममता एक स्थानीय मोमोज स्टाल के अंदर पहुंचकर मोमोज बनाने में मदद करने लगती हैं।
वीडियो में यह भी दिख रहा है कि वहां पहले से ही दो महिलाएं मौजूद हैं और मोमोज तैयार कर रही हैं। ठीक उस समय ममता बनर्जी भी वहीं पहुंच जाती हैं और इसे तैयार करने लगती हैं। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया। अब यह वायरल हो रहा है।
ऐसा पहली बार नहीं हुई जब ममता बनर्जी ऐसा काम कर रही हैं। हाल ही में वे एक स्टॉल पर लोगों को पुचका खिलाती नजर आई थीं। दिलचस्प बात यह भी है कि पिछले साल भी ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग दौरे पर लोगों को मोमोज बनाकर खिलाया था और इस साल फुचका के स्टाल पर भी पहुंच गईं थी। उन्होंने ना सिर्फ फुचका बनाया बल्कि लोगों को खिलाया भी।