ममता बनर्जी ने विधानसभा उपचुनाव में TMC की जीत को बताया NRC के खिलाफ जनादेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ममता बनर्जी ने विधानसभा उपचुनाव में TMC की जीत को बताया NRC के खिलाफ जनादेश

ममता ने कहा, “उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। बीजेपी को नहीं सोचना चाहिए कि देश के लोग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस को मिली जीत ‘धर्मनिरपेक्षता और एकता’ के पक्ष में और ‘‘एनआरसी’’ के खिलाफ जनादेश है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि बीजेपी अपने अहंकार और राज्य के लोगों को ‘‘अपमानित’’ करने का परिणाम भुगत रही है। 
ममता ने कहा, ‘‘उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। बीजेपी को नहीं सोचना चाहिए कि देश के लोग बहुमत (बीजेपी के पास) नहीं होने के बावजूद राज्यों में सरकार गठन के उसके धौंस जमाने वाले तौर तरीकों को स्वीकार कर लेंगे।’’ चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के तपन देब सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं बीजेपी उम्मीदवार कमल चंद्र सरकार को कालियागंज सीट पर 2417 वोटों के अंतर से हरा दिया। 

महाराष्ट्र: सुप्रिया सुले ने बाल ठाकरे को किया याद, कहा- उन्हें आज यहां होना चाहिए था

टीएमसी उम्मीदवार प्रदीप सरकार ने खड़गपुर सदर सीट जीत ली है। उन्होंने बीजेपी के प्रेम चंद्र झा को 20,788 वोटों के अंतर से हराया। सत्तारूढ़ पार्टी ने करीमपुर सीट पर भी अपराजेय बढ़त बना ली है। इस सीट पर तृणमूल उम्मीदवार बिमलेंदु सिन्हा रॉय ने बीजेपी के जय प्रकाश मजूमदार पर 23,000 वोटों के अंतर से बढ़त बना ली है। 
ममता ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘हम इस जीत का श्रेय बंगाल की जनता को देते हैं। बीजेपी अपने अहंकार और बंगाल के लोगों को अपमानित करने का परिणाम भुगत रही है। लोगों ने उसे सिरे से खारिज कर दिया है। वह (बीजेपी) इस देश के नागरिकों को शरणार्थी घोषित करने और उन्हें हिरासत केंद्रों में भेजना चाहती है।’’ 
उन्होंने कहा कि माकपा और कांग्रेस खुद को मजबूत करने के बजाय पश्चिम बंगाल में बीजेपी की मदद कर रही हैं। रोजगार सृजन में नाकाम रहने और धर्म की राजनीति करने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए ममता ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के हालिया विधानसभा चुनाव तथा बंगाल विधानसभा उपचुनाव के नतीजे बीजेपी के खिलाफ लोगों के आक्रोश को प्रदर्शित करते हैं। 
भाषा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।