सिलीगुड़ी में बोले PM मोदी-पश्चिम बंगाल के विकास में ममता गतिरोध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिलीगुड़ी में बोले PM मोदी-पश्चिम बंगाल के विकास में ममता गतिरोध

प्रधानमंत्री ने चुनाव की घोषणा के बाद ममता बनर्जी के गढ़ में पहली रैली करते हुए उनपर आरोप

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर पश्चिम बंगाल के विकास में ‘गतिरोधक’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की बेहतरी के लिये उन्हें जाना होगा। मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर उसे भी निशाने पर लेते हुए कहा कि सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (आफ्सपा) की कुछ उपधाराओं की समीक्षा की बात चल रही है, जो आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों के लिए ‘ढाल’ की तरह काम करता है।

मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर पाकिस्तान से हमदर्दी रखने का आरोप लगाते हुए दावा किया, ‘वह (कांग्रेस) हमारे सुरक्षाबलों को असहाय बनाना चाहती है, उनके हाथ-पांव बांधना चाहती है।’ प्रधानमंत्री ने चुनाव की घोषणा के बाद ममता बनर्जी के गढ़ में पहली रैली करते हुए उनपर आरोप लगाया, ‘दीदी (ममता बनर्जी) पश्चिम बंगाल के विकास में गतिरोधक हैं।’

140923162358 india prime minister narendra modi 624x351 epa

कांग्रेस के घोषणा पत्र को पीएम मोदी ने बताया ‘ढकोसला पत्र’

उन्होंने आरोप लगाया कि ममता ने गरीबों के उत्थान से जुड़ी केंद्र की कई योजनाओं को रोक दिया है। मोदी ने कहा कि ”गतिरोधक दीदी” ने पश्चिम बंगाल के लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं लेने दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि यह गतिरोधक हट जाए ताकि विकास को गति मिल सके।’ उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने चिट फंड के माध्यम से यहां के गरीब लोगों को लूटा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी की नाव डूब रही है, तृणमूल कांग्रेस सरकार राज्य के 70 लाख किसानों के उत्थान में बाधा बन रही है और ‘‘कम्युनिस्ट और तृणमूल कांग्रेस एक ही नाव में सवार हैं।’’ पीएम मोदी ने कहा, ‘‘ये सभी महामिलावटी इतनी जोर से रोए कि पाकिस्तान में वे हीरो बन गए, वह कैसा भारत चाहते हैं।

दिल्ली में जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की रिमोट कंट्रोल सरकार सत्ता में थी तब अक्सर आतंकवादियों के हमले हुआ करते थे।’’ प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने देश में गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है, लेकिन दीदी राज्य के विकास की राह में ‘स्पीड-ब्रेकर’ बन गयी है तथा 70 लाख से अधिक किसानों का स्तर ऊंचा उठाने में अड़चनें खड़ी की है तथा उन्होंने राज्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना पर भी रोक लगा रखी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस ने कल अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया है, जिसमें सशस्त्र बल विशेष शक्ति अधिनियम (अफ्स्पा) हटाने का उल्लेख किया गया। क्या उन्हें अपनी सेना पर भरोसा नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ममता बनर्जी को गरीबों की कोई चिंता नहीं है। वह गरीबों को लेकर ही राजनीति करती है तो काम कैसे करेंगी। अगर गरीबी खत्म हो गयी तो उनकी राजनीति भी खत्म हो जायेगी।’’ श्री मोदी ने कहा, ‘‘ एक तरफ आपका चौकीदार है, दूसरी तरफ ‘दागदार’ हैं। आपका चायवाला चाय बागानों के कर्मियों के हित के प्रति पूरी तरह समर्पित है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।