PM मोदी बार-बार भारत की तुलना पाकिस्तान से क्यों करते हैं : ममता बनर्जी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी बार-बार भारत की तुलना पाकिस्तान से क्यों करते हैं : ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के क्रियान्वयन को लेकर “जानबूझकर” भ्रम पैदा करने का

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए सवाल किया कि वह भारत की तुलना बार-बार पाकिस्तान से क्यों करते हैं। ममता ने सिलीगुड़ी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में आयोजित एक रैली में कहा कि यह शर्म की बात है कि आजादी से 70 साल बाद भी लोगों को अपनी नागरिकता साबित करनी पड़ रही है। 
1578042848 mammo
उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा, ‘‘भारत एक बड़ा देश है जिसकी संस्कृति एवं विरासत समृद्ध है। आप हर मामले में पाकिस्तान का जिक्र क्यों करते हैं?’’ उन्होंने बीजेपी पर राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के क्रियान्वयन को लेकर ‘‘जानबूझकर’’ भ्रम पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके नेता एक दूसरे के विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। 

महाराष्ट्र में मंत्रालय के बंटवारे को लेकर आज हो सकता है ऐलान

उन्होंने कहा, ‘‘एक ओर प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा, दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री एवं अन्य मंत्री दावा कर रहे हैं कि यह प्रक्रिया पूरे देश में लागू की जाएगी।’’ मैं एनआरसी और सीएए के खिलाफ लड़ रही हूं, मेरे साथ हाथ मिलाएं, सभी लोगों से अनुरोध है कि हमारे लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।