ममता बनर्जी ने ‘जुमला राजनीति’ के खिलाफ एकजुट होने का किया आह्वान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ममता बनर्जी ने ‘जुमला राजनीति’ के खिलाफ एकजुट होने का किया आह्वान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को ‘जुमला राजनीति’ के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करते

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को ‘जुमला राजनीति’ के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि इस देश को बदलाव की जरूरत है और 2024 में होने वाला चुनाव‘बदलाव का चुनाव’होगा।‘।
मां-माटी-मानुष-दिवस के मौके पर सुश्री बनर्जी ने कहा,‘हम दिल्ली में धनबल, बाहुबल और अत्याचारी और खतरनाक सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं। इसके बावजूद मैं कहना चाहती हूं कि बंगाल न कभी हारा है और न कभी हारेगा.’हम हमेशा अपना सिर ऊंचा रखेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस देश को बदलाव की जरूरत है। 2024 में होने वाला चुनाव‘बदलाव का चुनाव’होगा। अगर बारह साल में हम अपने लोगों के लिए इतना कुछ कर सकते हैं और राज्य को एक अत्याचारी सरकार के चंगुल से बचा सकते हैं, तो भाजपा सरकार अपने दस वर्ष के कार्यकाल में क्यों कुछ नहीं कर पायी उन्होंने सवाल उठाया।
सुश्री बनर्जी ने ‘‘जुमला पॉलिटिक्स’’ के खिलाफ सभी से एकजुट होने का आग्रह करते हुए जोर देकर कहा कि जब सभी विपक्षी दल एक साथ आएंगे, तो भाजपा लड़ई हार जाएगी और भारत विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ युद्ध जीत जाएगा। ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी‘मन की बात’करते हैं, लेकिन वास्तव में यह‘झूठ की बात‘ है।
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो कहा कि इतने सालों में भाजपा सरकार ने जो कुछ किया है, वह इतिहास को पुनर्लेखन का काम है। उन्होंने कहा,‘जुमला’की राजनीति में सीएए-एनआरसी के नाम पर आतंक फैलाया, लोगों को प्रताड़ति किया।
‘‘कर्नाटक में भाजपा के घोषणापत्र के अनुसार, गरीबी के रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को प्रतिवर्ष तीन मुफ्त गैस सिलेंडर देने का दावा करते हैं, लेकिन पीएम उज्ज्वला योजना का क्या हुआ? यह लोगों के दिमाग से गायब हो गया है,’’।
मुख्यमंत्री ने टिप्पणी की, ‘‘जब भी चुनाव नजदीक होते हैं, भाजपा झूठे वादे करती है। यहां तक ??कि उत्तर प्रदेश में भी उन्होंने कहा था कि वे मुफ्त में गैस सिलेंडर देंगे। लेकिन यह चुनाव जीतने के लिए एक नौटंकी साबित हुआ।
उन्होंने आगे कहा‘भारत बेहतरी के लिए बदलाव का हकदार है। लोगों की ताकत से बड़ कोई ताकत नहीं है,1‘’ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोगों की शक्ति से बड़ कोई शक्ति नहीं है। सुश्री बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के लोगों को राज्य में लोकतंत्र बनाए रखने के लिए उनके निरंतर समर्थन के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।