मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- मूसलाधार बारिश से प्रभावित हिमाचल प्रदेश, अन्य राज्यों को 'पीएम केयर' से अतिरिक्त राशि दी जाए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- मूसलाधार बारिश से प्रभावित हिमाचल प्रदेश, अन्य राज्यों को ‘पीएम केयर’ से अतिरिक्त राशि दी जाए

हिमाचल प्रदेश और उत्तर भारत के कुछ अन्य राज्यों में मूसलाधार बारिश के कारण हुए जान माल के

हिमाचल प्रदेश और उत्तर भारत के कुछ अन्य राज्यों में मूसलाधार बारिश के कारण हुए जान माल के नुकसान पर सोमवार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दुख जताया और केंद्र सरकार से आग्रह किया कि ‘पीएम केयर” कोष से अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान की जानी चाहिए।बता दें कि खरगे ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात भी की और प्रभावित राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे राहत एवं बचाव कार्य में अपना योगदान दें।
 एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य कर रही 
खरगे ने ट्वीट किया, उत्तर भारत के राज्यों में बेतहाशा बारिश के कारण कई लोगों की मृत्यु दुखद व पीड़ादायक है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात हुई। राज्य में राहत कार्यों में तेज़ी आई है और मूसलाधार बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के लिए, ख़राब मौसम के बावजूद हरसंभव प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य कर रही हैं।

मुश्किल समय में हम प्रभावित लोगों के साथ है- खरगे
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पीड़ितों को उचित मुआवज़ा दिया जाएगा और जान-माल का जो नुक़सान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए हर संभव मदद मिलेगी।उन्होंने बताया, सभी कांग्रेस विधायकों को हमने निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र में प्रभावित लोगों की हर प्रकार से मदद करें। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वह सहायता में अपना योगदान दें।खरगे ने कहा, केंद्र सरकार से आग्रह है कि हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लिए पीएम केयर फंड से एक अतिरिक्त राहत राशि उपलब्ध कराई जाए। इस मुश्किल समय में हम प्रभावित लोगों के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।