मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा, आपस में टकराकर क्रैश हुए लड़ाकू विमान सुखोई और मिराज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा, आपस में टकराकर क्रैश हुए लड़ाकू विमान सुखोई और मिराज

राजस्थान में प्लेन क्रैश की सूचना मिलने के बाद ही अब मध्य प्रदेश से प्लेन क्रैश होने की

राजस्थान में प्लेन क्रैश  की सूचना मिलने के बाद ही अब मध्य प्रदेश से प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आ रही है। बता दे दो विमान एक साथ क्रैश हुए हुए इससे पहले कभी दो प्लेन क्रैश नहीं हुए ये पहली बार हुआ है। बड़ी बात ये है कि दोनों ही लड़ाकू विमान मध्य प्रदेश के मुरैना के पास क्रैश हुए है।  इनमें एक विमान सुखोई-30 है, जबकि दूसरा विमान मिराज 2000 है।1674887913 pppp
दोनों विमानों में लग गई थी आग 
 बातया जा रहा है दुर्घटना के बाद दोनों विमानों में आग लग गई।  दोनों विमान ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। लेकिन किसी कारणवश दोनों विमान आपस में टकरा गए।  सूचना मिलने पर सेना के साथ स्थानीय पुलिस और बचाव दस्ते ने खोज और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इस मामले को लेकर अभी तक हादसे के कारणों की सही जानकारी नहीं मिल पायी है।  इससे कुछ ही देर पहले राजस्थान के भरतपुर में भी एक चॉपर गिरने की सूचना है। 1674887934 sukjoi
भारतीय वायुसेना  के थे लड़ाकू विमान
जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है।  यह हादसा मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड में जंगल में हुआ। दोनों विमानोम को आसमान में आग लगते हुए तेज गति से दोनों जमीन की ओर आते देखा गया है।1674887948 miraj
किसी के हताहत होने की खबर नहीं 
 दो लड़ाकू मिराज विमान रिटर्न फ्लाइट पर आसमान में थे। गनीमत रही कि पायलट ने अपने कौशल का परिचय देते हुए कैलारस व पहाड़गढ़ शहर को दुर्घटना से बचा लिया।सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ मौके पर पहुंच चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।