हिमाचल प्रदेश के चम्बा में बड़ा हादसा, 6 पुलिसकर्मियों समेत 7 की मौत, 4 घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिमाचल प्रदेश के चम्बा में बड़ा हादसा, 6 पुलिसकर्मियों समेत 7 की मौत, 4 घायल

ये मामला हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के चुराह उपमंडल अंतर्गत तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल के समीप

ये मामला हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के चुराह उपमंडल अंतर्गत तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल के समीप पहाड़ का है जहां पहाड़ से गिरा पत्थर चालक को लगने से अनियंत्रित हुआ वाहन बैरा खड्ड में गिरने से इसमें सवार छह पुलिसकर्मियों समेत 7 लोगों की आज मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 10 बजे हुई जब पुलिस टीम गश्त पर थी. मृतकों में हिमाचल प्रदेश पुलिस के 5 पुलिसकर्मी कांगड़ और एक चंबा का रहने वाला था। चालक भी चंबा का रहने वाला था। उनकी पहचान नूरपुर के सब-इंस्पेक्टर राकेश गोरा, जवाली के खब्बल के कांस्टेबल कमलजीत और खैरियां के अभिषेक, सूरजपुर देहरा के कांस्टेबल सचिन, इच्छी के कांस्टेबल लक्ष्य कुमार, चंबा के डलहौजी के हेड कांस्टेबल प्रवीण टंडन, चंबा के चालक चंदू राम के रूप में हुई। रहा है। 
वही, घायलों की पहचान पालमपुर के कांस्टेबल सचिन, बैजनाथ के कांस्टेबल अक्षय चौधरी, चंबा के हेड कांस्टेबल राजेंद कुमार और पंकज कुमार के रूप में हुई है। सिविल अस्पताल तीसा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जांच कमेटी का गठन किया
चंबा जिला उपायुक्त अपूर्व देवगन ने एसडीएम चुराह की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया है, जो 7 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. पुलिस के मुताबिक, पुलिस टीम एक वाहन में बैरागढ़ चौकी से ब्रुइला तक गश्त पर थी, तभी पहाड़ से गिरा एक पत्थर वाहन चालक को लगा, जिससे वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया और गहरी खाई में लुढ़क गया. गिरते समय पुलिस कर्मियों समेत दस लोग गाड़ी से छिटककर पत्थरों पर जा गिरे। 
वाहन को गिरता देख स्थानीय लोग मदद के लिए खड्ड में उतरे। उन्होंने चुराह प्रशासन और पुलिस को भी सूचित किया। शवों और घायलों को बाहर निकाला गया. काफी मशक्कत के बाद टीम ने एक शव को बाहर निकाला और किनारे पर ले गयी. चार घायलों को सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन को चंबा रेफर कर दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।