माजिद मेमन ने थामा तृणमूल कांग्रेस का दामन, भाजपा पर लगाया केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

माजिद मेमन ने थामा तृणमूल कांग्रेस का दामन, भाजपा पर लगाया केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

जानेमाने अधिवक्ता एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पूर्व नेता माजिद मेमन बुधवार को यहां तृणमूल कांग्रेस में

जानेमाने अधिवक्ता एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पूर्व नेता माजिद मेमन बुधवार को यहां तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय और डेरेक ओ ब्रायन मौजूद थे।
मेमन एक जानेमाने आपराधिक वकील और महाराष्ट्र से राकांपा के पूर्व राज्यसभा सांसद हैं। वह 2014 में संसद सदस्य चुने गए थे। उन्होंने हाल ही में राकांपा छोड़ दी थी।उन्होंने एक जनप्रतिनिधि के रूप में कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय पर संसदीय समिति के सदस्य और कानून और न्याय मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया।
तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद, मेमन ने ममता बनर्जी की प्रशंसा की और उन्हें ‘‘शेरनी’’ कहा। उन्होंने कहा, ‘‘टीएमसी की नेता एक शेरनी हैं जिनकी आवाज सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुनी जा रही है। उन्होंने पैसे और बाहुबल वाली एक पार्टी को चुनौती दी है।… केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।