आतंकवादियों के खिलाफ पुख्ता रणनीति बनाए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आतंकवादियों के खिलाफ पुख्ता रणनीति बनाए

पुलवामा आतंकी हमले में वीरगति को पाने वाले केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को पतंजलि योगपीठ में

हरिद्वार : पुलवामा आतंकी हमले में वीरगति को पाने वाले केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को पतंजलि योगपीठ में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर स्वामी रामदेव महाराज ने वैदिक गुरुकुलम स्थित यज्ञशाला में प्रातःकाल यज्ञ में आहुतियां देकर शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करने व राष्ट्र के एकता, अखण्डता, संप्रभुता व हमारी आजादी अक्षुण्ण रहे, इसके लिए वैदिक राष्ट्रगीत के माध्यम से परमात्मा से प्रार्थना की।

इस अवसर पर कोरिया से पतंजलि योगपीठ के प्रतिनिधि अभिषेक सहित अनेक महानुभाव उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि आज सारा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है। शहीद परिवारों के बच्चों को पढ़ाने व उनके भविष्य को बनाने के लिए पतंजलि सदा तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि पतंजलि योगपीठ का संकल्प है कि हमारी एक-एक श्वास मातृभूमि के लिए हो। सम्पूर्ण राष्ट्रवासी एकजुट रहे तथा राष्ट्र, धर्म व संस्कृति के लिए संगठित होने का सामूहिक संकल्प लें।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर छोटे से देश इजराइल से भारत को सीखने की आवश्यकता है। आतंकवादी चाहे देश के भीतर हो या देश के बाहर से आये, एक भी आतंकवादी जिन्दा नहीं बचना चाहिए, ऐसी नीति भारत सरकार को बनानी होगी। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण महाराज ने पुलवामा में हुए घृणित आतंकी हमले में बलिदानी वीर शहीद जवानों को भावपूर्ण नमन करते हुए कहा कि शहीदों के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं, ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को इस घड़ी में हिम्मत दें।

इन वीरों की आत्मा को परमात्मा के चरणों स्थान मिले। उन्होंने कहा कि पतंजलि योगपीठ आध्यात्मिक, धर्मिक एवं राष्ट्रीय की भावनाओं से ओत-प्रोत संस्थान है। जब से यह घटना घटी है तब से हमारे विद्यार्थी, शिक्षकगण, चिकित्सक सभी अपने-अपने स्तर पर इस घृणित कृत्य की निंदा कर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिन वीरों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किये है, उन शहीद आत्माओं के स्मरण से ही हम सभी भारतवासियों में राष्ट्र के प्रति कुछ कर गुजरने की भावना का संचार होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।