हरिद्वार : दिनदहाड़े हाईकोर्ट के जज के घर हुई लूट का खुलासा गंगनहर कोतवाली में एसपी देहात ने कर दिया है। लूट को घर में काम करने वाली नौकरानी ने ही सहारनपुर के युवक के साथ योजना बना अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी युवक सहित नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घर से लूटी गयी नकदी सहित आभूषण बरामद कर लिये हैं। सोमवार गंगनहर कोतवाली में एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने जज के घर हुई लूट का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार की दोपहर गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित साकेत कालोनी में नैनीताल हाईकोर्ट के जज आलोक सिंह के घर में दोपहर के समय एक बदमाश घुस आया था।
बदमाश ने घर में घुसते ही टेबल पर रखा पर्स लूट लिया। बदमाश को पर्स लूटते देख जज की मां सरस्वती ने इसका विरोध किया था तो बदमाश ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इस दौरान बदमाश की घर में मौजूद नौकरानी से भी मारपीट हुई। बदमाश लूटपाट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। आनन फानन में मामले की जानकारी गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी गयी। हाईकोर्ट के जज के घर में दिनदहाड़े लूट की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया था। मामले की जानकारी लगने पर एसएसपी और एसडीएम ने भी घटना की जानकारी जुटायी और बदमाशों की धरपकड़ के लिए शीघ्र ही गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।
हाईकोर्ट के जज के घर में दिनदहाड़े लूट
एसपी देहात मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर गंगनहर कोतवाल द्वारा एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम लूट की घटना में सुरागकशी कर ही रही थी कि इसी बीच पुलिस टीम को घर में काम करने वाली नौकरानी पर शक हुआ। पुलिस ने नौकरानी से जब सख्ती के साथ पूछताछ की तो वह टूट गयी और लूट का पूरा खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताये गये स्थान पर छापेमारी कर लूटेरे को दबोच लिया। एसपी देहात ने बताया कि नौकरानी के साथ मिलकर ही आरोपी ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू उर्फ नासिर पुत्र खलीक निवासी मानकमऊ थाना कुतुबशेर सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया है।
पुलिस ने नौकरानी का नाम पूनम पुत्री मोना उर्फ मोनिका को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने लूट का माल बरामद कर लिया है। लूट का खुलासा करने वाली टीम में एसएसआई रणजीत सिंह तोमर, उपनिरीक्षक प्रेम प्रकाश शाह, नवीन पुरोहित, एचसीपी देवेन्द्र भारती, देवेन्द्र ममगई, कपिल देव, जाकिर हुसैन, महिपाल, रविन्द्र खत्री, सुमन, विनीत, रीना रावत शामिल रहे। स्वप्न किशोर ने लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी है।
– संजय चौहान