महाराष्ट्र की राजनीति में काफी समय से उथल-पुथल चल रही है। सियासी उथल- पुथल के बीच उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की दशहरा रैली को लेकर एक बड़ा ऐलान किया था कि इस बार दशहरा रैली मुंबई के शिवाजी पार्क में होगी।आज उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में मुंबई के विभाग प्रमुख और पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इसी के साथ उन्होंने शिवसेना के विधायकों पर निशाना साधने के साथ शिवजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर आदेश दिए है. उन्होंने पार्टी नेताओं को भीड़ जुटाने के निर्देश दिए है। आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना और दूसरी और एकनाथ शिंदे दोनों ने ही दशहरा रैली के लिए मुंबई नगर निगम से इजाजत मांग ली है, लेकिन नगर निगम ने अब तक उन दोनों के आवेदनों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इस बार शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर पेंच फंसा हुआ है।हर साल दशहरे पर शिवसेना पार्क में परंपरागत रैली करती है। हालांकि पिछले दो सालों से कोरोना की वजह से सब बंद हो गया था। शिवजी पार्क में रैली को लेकर विवाद बना हुआ है। शिंदे सरकार की तरफ से कहा गया था कि अब की बार देखना होगा की शिवाजी पार्क में रैली किसकी होगी।