महाराष्ट्र विस उपाध्यक्ष ने अजय़ चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता स्वीकार किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र विस उपाध्यक्ष ने अजय़ चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता स्वीकार किया

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिव सेना ने बागी विधायक एकनाथ शिंदे की जगह पर श्री अजय

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिव सेना ने बागी विधायक एकनाथ शिंदे की जगह पर श्री अजय चौधरी को विधायक दल का नेता बनाने के लिए आग्रह किया था जिसे विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने स्वीकार कर लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार श्री जिरवाल ने विधायक दल के नेता के रूप में श्री चौधरी को मान्यता दे दी है और इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है।
महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ हैं। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के इतिहास की सबसे बड़ी बगावत की हैं, जिस कारण महाराष्ट्र की राजनीती में उथल -पुथल मची हुई हैं, एक नाथ शिंदे के पास 38 शिवसेना विधायकों का समर्थन हासिल हैं। जिस कारण महाविकास अघाडी अल्पमत होने का खतरा मंडराया हुआ हैं। जानकार बता रहे हैं कि अजय चौधरी को विधायक दल के नेता के रूप में स्वीकार करने से उद्धव ठाकरे मजबूत हुए हैं। क्योंकि व्हिप जारी करने का अधिकार अजय़ चौधरी के पास आ गया हैं। बागी विधायकों के गुट ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता माना हैं, जिसके लिए उन्होनें विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को चिट्टी भी लिखी थी । लेकिन शिवसेना नेता के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष ने अजय चौधरी को मान्यता दे दी हैं ।  इसलिए शिवसेना बागी विधायकों की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग कर सकती हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।