महाराष्ट्र के नागपुर शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवकों का एक प्रशिक्षण शिविर सोमवार को शुरू हुआ, जिसमें 632 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
आठ दिसंबर को खत्म होगा प्रशिक्षण
रेश्मीबाग में ‘संघ शिक्षा वर्ग- तृतीय वर्ष’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संघ के एक पदाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षित स्वयंसेवक सामाजिक बदलाव लाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।उन्होंने कहा कि दुनियाभर में हिंदुत्व तथा भारत के प्रति विश्वास एवं जिज्ञासा बढ़ी है।
संघ पदाधिकारी अरुण जैन ने कहा, ‘‘चूंकि कई स्वयंसेवक कोविड-19 महामारी के दौरान संघ शिक्षा वर्ग में भाग नहीं ले सके, तो इस साल दूसरी बार सामान्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण आठ दिसंबर को खत्म होगा।’’