Maharashtra: महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, ट्रेक्टर ने 4 बच्चों को रौंदा, 1 की मौत और तीन घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Maharashtra: महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, ट्रेक्टर ने 4 बच्चों को रौंदा, 1 की मौत और तीन घायल

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शहापुर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चार स्कूली बच्चों को रौंद दिया

 महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शहापुर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चार स्कूली बच्चों को रौंद दिया जिससे एक बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
Gwalior Accident News: बंजारा खिरक में ट्रेक्टर की चपेट में आने से किसान की  मौत - Gwalior Accident News Farmer dies after being hit by tractor in  Banjara Khirak
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से सात साल की एक बच्ची की कुचलकर मौत हो गई। शहापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब बच्चों का एक समूह अर्जुनली स्थित अपने स्कूल से घर जा रहा था। उन्होंने कहा कि एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर बच्चों के ऊपर चढ़ गया, जिससे हर्षला सोमनाथ विशे की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य बच्चे घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि घायल बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।