Maharashtra: नहीं थम रहा कोरोना का कहर! महाराष्ट्र में सामने आए 1005 नए मामले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Maharashtra: नहीं थम रहा कोरोना का कहर! महाराष्ट्र में सामने आए 1005 नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1005 नए मामले सामने आने से संक्रमितों

महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण रूकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. इस वायरस ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले रखा हैं। लेकिन कोरोना के कारण राज्य के कई लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया हैं। हालांकि, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1005 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,67,737 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी।
1660036954 2222
कोरोना के कारण इतने लोगों की गई जान
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में महामारी से चार और मरीजों की जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,143 हो गयी है और 1044 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,00,626 हो गई। राज्य में रिकवरी दर 98.01 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है।
अस्पतालों में चल रहा इलाज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , महाराष्ट्र में वर्तमान में कोरोना के 11,938 सक्रिय मामले हैं, जिनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।