महाराष्ट्र: अब तक इतनी आबादी को लगी वैक्सीन, सरकार ने 30 नवंबर तक 100 फीसदी टीकाकरण का रखा टारगेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र: अब तक इतनी आबादी को लगी वैक्सीन, सरकार ने 30 नवंबर तक 100 फीसदी टीकाकरण का रखा टारगेट

महाराष्ट्र ने कोरोना टीकाकरण में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 10 करोड़ लोगों का टीकाकरण पूरा कर लिया

देश में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का कहर अब घटने लगा है और टीकाकरण की रफ्तार भी और तेज हो रही है। ऐसे में महाराष्ट्र ने कोरोना टीकाकरण में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 10 करोड़ लोगों का टीकाकरण पूरा कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को राज्य में 4,39,336 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले हफ्ते 30 नवंबर तक पहली खुराक के साथ राज्य की पूरी आबादी का 100% टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य रखा है। 
टीकाकरण के मामले में महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर है
एक पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार शाम पांच बजे तक कोरोना वैक्सीन की कुल 10,00,65,237 खुराक लगाई गई। जिसमें 6,80,28,164 नागरिकों को पहली खुराक दी जा चुकी है। जबकि संपूर्ण टीकाकरण वाले लोगों की संख्या 3,20,37,073 हो गई है। कोरोना वैक्सीन की खुराक देने वालों में महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर है। उत्तर प्रदेश में मंगलवार तक कुल 13,50,43,990 खुराकें दी चुकी हैं।
हमें अभी रुकना नहीं है, क्योंकि मंजिल अभी दूर है
नेशनल कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य और फोर्टिस हॉस्पिटल्स के डायरेक्टर डॉ. राहुल पंडित ने इस उपलब्धि को राज्य के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा, ”यह उपलब्धि राज्य सरकार, अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों, सामुदायिक अस्पताल में देखभाल करने वालों और जिम्मेदार नागरिकों की कड़ी मेहनत और रणनीतिक कौशल का परिणाम है।
हालांकि, हमें अभी रुकना नहीं है, क्योंकि मंजिल अभी दूर है।” महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले हफ्ते 30 नवंबर तक पहली खुराक के साथ राज्य की पूरी आबादी का 100% टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
महाराष्ट्र में 74.38 फीसदी लोगों को पहली खुराक लगाई जा चुकी है
देश में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद मंगलवार तक महाराष्ट्र में 74.38 फीसदी लोगों को पहली खुराक लगाई जा चुकी है। महराराष्ट्र ने 13 अक्टूबर को 90 लाख खुराक का लक्ष्य हासिल किया था, जबकि 17 अगस्त को 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। 20 जुलाई को महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन ने 40 लाख का आंकड़ा पार किया था और 11 अप्रैल को 1 करोड़ का आंकड़ा हासिल किया था।
टीकों की कमी के कारण इस अभियान में शुरुआती अड़चनें आईं। वैक्सीन के कोटे को लेकर राज्य सरकार और केंद्र के बीच भी खींचतान हुई। हालांकि फिलहाल यह सब सुलझ गया है। तो वहीं, अब महाराष्ट्र की उद्धव सरकार और केंद्र की मोदी सरकार बड़ी ही सूझबूझ से आपस में मिलकर कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।