महाराष्ट्र : 12 विधायकों के निलंबन के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, राउत बोले-अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र : 12 विधायकों के निलंबन के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, राउत बोले-अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

बीजेपी के 12 विधायकों को महाराष्ट्र विधानसभा से एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। निलंबन

महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष के कक्ष में पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव के साथ “दुर्व्यवहार” करने के आरोप में बीजेपी के 12 विधायकों को विधानसभा से एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। निलंबन को लेकर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। 
विधायकों के निलंबन के खिलाफ और OBC आरक्षण को लेकर बीजेपी ने आज फिर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर ने घोषणा की कि कालिदास कोलंबकर उनके सत्र में अध्यक्ष होंगे। विपक्ष के 12 विधायकों के निलंबन पर संजय राउत ने कहा, विधानसभा में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। 
1625552122 m a
सोमवार विधानसभा से निलंबित किए गए 12 विधायकों में संजय कुटे, आशीष शेलार, अभिमन्यु पवार, गिरीश महाजन, अतुल भटकलकर, पराग अलवानी, हरीश पिंपले, योगेश सागर, जय कुमार रावत, नारायण कुचे, राम सतपुते और बंटी भांगड़िया शामिल हैं।
राज्य के संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब ने कहा कि इन 12 विधायकों को निलंबन की अवधि के दौरान मुंबई और नागपुर में विधानमंडल परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दूसरी ओर, नेता विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी सदस्यों ने फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि विपक्ष सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।