Maharashtra: संजय राउत की जमानत अर्जी खारिज, न्यायिक हिरासत 21 Oct तक बढ़ाई गई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Maharashtra: संजय राउत की जमानत अर्जी खारिज, न्यायिक हिरासत 21 Oct तक बढ़ाई गई

मुंबई की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को कहा कि वह कथित धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को विशेष अदालत को बताया था कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने पात्रा चॉल पुनर्विकास परियोजना में सक्रिय रूप से रुचि ली थी और धन शोधन मामले में उनकी संलिप्तता दिखाने के लिए ये सब रिकॉर्ड पर है। ईडी ने सोमवार को उत्तरी मुंबई के गोरेगांव में पात्रा चॉल के पुनर्विकास में अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में राज्यसभा सांसद की जमानत याचिका पर अपनी दलीलें पूरी कीं थीं।
भ्रष्टाचार के आरोप में संजय राउत
Enforcement Directorate Raided On Residence Of Shiv Sena Rajya Sabha MP Sanjay  Raut | शिवसेना सांसद Sanjay Raut के घर पहुंची ED की टीम, इस मामले में हो  रही है पूछताछ
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक घोटाले मामले को लेकर ईडी ने सोमवार ने स्पष्ट कर दिया था कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने पात्रा चॉल पुनर्विकास परियोजना में पूर्ण रूप से रूचि दिखाई थई और धन शोधन के मामले को लेकर संलिप्तता दिखान के लिए यह सब भारी रिकार्ड पर है देखा गया कि ED ने बीते सोमवार को मुबंई में स्थित पात्रा चॉल के पुनर्विकास को लेकर राउत ने करोड़ो रूपये का घबन किया था। जिसको लेकर ईडी ने राउत से पूछताछ की थी और राउत को दोषी ठहराया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।