आत्महत्या नहीं, हत्या थी सांगली में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत, तांत्रिक ने एक-एक कर सबको पिलाई थी चाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आत्महत्या नहीं, हत्या थी सांगली में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत, तांत्रिक ने एक-एक कर सबको पिलाई थी चाय

सांगली में 20 जून को म्हैसल गांव में एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित दोनों भाइयों के घरों

महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत को लेकर हुए नए खुलासे ने हडकंप मचा दिया है। पुलिस जांच के मुताबिक, दो भाइयों के परिवार के नौ सदस्यों को एक तांत्रिक और उसके ड्राइवर ने कथित तौर पर जहर देकर मार डाला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पहले इस मामले को आत्महत्या का केस माना जा रहा था। 20 जून को म्हैसल गांव में एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित दोनों भाइयों के घरों में परिवार के सदस्यों के 9 शव मिले थे। इनमें एक शिक्षक और दूसरा पशु चिकित्सक था। शुरुआती जांच में इसे कर्ज में डूबे होने की वजह से आत्महत्या किये जाने का माना जा रहा था।
खजाने के लिए तंत्र-मंत्र
शुरुआती जांच के अनुसार, मुख्य आरोपी अब्बास मोहम्मद अली बागवान 19 जून को अपने ड्राइवर धीरज चंद्रकांत सुरवशे के साथ म्हैसल गांव में वनमोरे बंधुओं के घर पहुंचा, जहां तांत्रिक ने छिपे हुए खजाने को खोजने के लिए तंत्र-मंत्र की क्रिया शुरू की। 
इस दौरान उसने परिवार के सदस्यों को उनके घरों की छत पर भेजा, फिर उन्हें एक-एक करके नीचे बुलाया और चाय पीने के लिए कहा, जिसमें पहले से कोई जहरीला पदार्थ मिला हुआ था। अंदेशा जताया जा रहा है कि इस पेय को पीने के बाद वनमोरे परिवार के लोगों ने बेहोशी के बाद दम तोड़ दिया।
तांत्रिक सहित दो गिरफ्तार
पुलिस महानिरीक्षक (कोल्हापुर रेंज) मनोज कुमार लोहिया ने कहा, ‘‘हमने एक तांत्रिक और उसके चालक को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि दोनों ने कथित तौर पर परिवार के नौ सदस्यों को जहर देकर उनकी जान ली।’’ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।