महाराष्ट्र के नए राज्यपाल रमेश बैस शनिवार को ग्रहण करेंगे शपथ, समारोह के दौरान भाजपा के बड़े नेता होंगे शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र के नए राज्यपाल रमेश बैस शनिवार को ग्रहण करेंगे शपथ, समारोह के दौरान भाजपा के बड़े नेता होंगे शामिल

महाराष्ट्र के नए राज्यपाल रमेश बैस शामिवार को अपने नए पद कि शपथ लेंगे। यहां शपथ ग्रहण का

महाराष्ट्र के नए राज्यपाल रमेश बैस शामिवार को अपने नए पद कि शपथ लेंगे। यहां शपथ ग्रहण का आयोजन राजभवन के दरबार हॉल में होने जा रहा है। बता दें कि बैस मुंबई जाने के लिए आज रात को रवाना होने वाले है, हवाई अड्डे पर उनको स्वागत करने के लिए सीएम शिंदे और कई नेता मौजूद होंगे। 
सीएम शिंदे करेंगे बैस का एयरपोर्ट पर स्वागत
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बैस आज शाम मुंबई पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित गणमान्य हस्तियां हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करेंगे। दो अगस्त 1947 को रायपुर में जन्मे बैस संसदीय राजनीति, सामाजिक सरोकारों और संगठन कार्य में पांच दशकों के लंबे अनुभव के साथ नगरसेवक के पद से लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री और राज्यपाल के पद तक सार्वजनिक जीवन में विभिन्न जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है।
1676617841 444444444
इससे पहले संभाल चुके है कई पद
 वह 1989 में पहली बार रायपुर से लोकसभा के लिए चुने गए थे। तब से वह छह बार यानी कुल सात बार लोकसभा के लिए चुने जा चुके हैं। वर्ष 1998 में उन्हें प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में इस्पात और खान मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था। वह 1999 से 2004 तक रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री और फिर सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री रहे।
1676618108 444444444444

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।