महाराष्ट्र : INS विक्रांत धोखाधड़ी मामले में किरीट सोमैया के बेटे नील को मिली राहत, HC ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र : INS विक्रांत धोखाधड़ी मामले में किरीट सोमैया के बेटे नील को मिली राहत, HC ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

न्यायमूर्ति अंजुआ प्रभुदेसाई की एकल पीठ ने कहा कि गिरफ्तारी की स्थिति में नील सोमैया को 50 हजार

महाराष्ट्र में बंबई हाई कोर्ट ने बेड़े से बाहर किए गए विमान वाहक आईएनएस विक्रांत के संरक्षण के लिए जमा की गई सार्वजनिक धनराशि की कथित हेराफेरी के मामले में भाजपा नेता किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया को बुधवार को गिरफ्तारी से 28 अप्रैल तक के लिए अंतरिम राहत दे दी। न्यायमूर्ति अंजुआ प्रभुदेसाई की एकल पीठ ने कहा कि गिरफ्तारी की स्थिति में नील सोमैया को 50 हजार रूपये के निजी बांड पर रिहा कर दिया जाए।
पूर्व सैनिक ने दर्ज कराई थी शिकायत
एक पूर्व सैन्यकर्मी की शिकायत पर यहां ट्रांबे थाने में छह अप्रैल को भाजपा सांसद किरीट सोमैया एव उनके बेटे नील सोमैया के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। पूर्व सैन्यकर्मी ने दावा किया कि पिता-पुत्र ने इस जंगी जहाज को कबाड़ में तब्दील किए जाने से बचाने के लिए 2013 में लोगों से 57 करोड़ रूपये एकत्र किए थे लेकिन यह रकम राज्य के राज्यपाल के कार्यालय में कभी जमा नहीं की गयी। किरीट सोमैया ने इन आरोपों का खंडन किया है और 57 करोड़ रूपये के आंकड़े पर भी सवाल उठाया है। उच्च न्यायालय ने पिछले हफ्ते किरीट सोमैया को भी गिरफ्तारी से इसी तरह की राहत दी थी।

1650444418 ins vikrant

28 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
अदालत ने बुधवार को नील सोमैया को गिरफ्तारी से राहत प्रदान की और उनकी गिरफ्तारी पूर्व जमानत अर्जी पर 28 अप्रैल को किरीट सोमैया की अर्जी के साथ ही अगली सुनवाई करने का फैसला किया। पुलिस की ओर से पेश वकील शिरीष गुप्ते ने उच्च न्यायालय से कहा कि, पुलिस ने किरीट सोमैया से पूछताछ की है और वह नील सोमैया से भी पूछताछ करना चाहेगी। न्यायमूर्ति प्रभु देसाई ने नील सोमैया को 25 से 28 अप्रैल तक पूर्वाह्न 11 से अपराह्न बजे तक पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।