Maharashtra Political Crisis : उद्धव के इस्तीफे के बाद पुलिस अलर्ट पर, बागी विधायक बालाजी किनिकर को मिली जान से मारने की धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Maharashtra Political Crisis : उद्धव के इस्तीफे के बाद पुलिस अलर्ट पर, बागी विधायक बालाजी किनिकर को मिली जान से मारने की धमकी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद पुलिस ने शिवसेना के बागी विधायकों के आवासों और

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद पुलिस ने शिवसेना के बागी विधायकों के आवासों और कार्यालयों की सुरक्षा कड़ी कर दी है।
बागी विधायकों के बृहस्पतिवार सुबह मुंबई पहुंचने की उम्मीद
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायकों के बृहस्पतिवार सुबह मुंबई पहुंचने की उम्मीद है। उन्हें लेकर एक चार्टर्ड विमान बुधवार रात गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरा। वे फिलहाल पणजी के पास दोना पावला स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहरे हुए हैं।
पुलिस अलर्ट पर
सुरक्षा के मुद्दे पर एक अधिकारी ने कहा कि उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद पूरे महाराष्ट्र में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस अलर्ट पर है। अधिकारी ने कहा, ‘‘बागी विधायकों के आवासों और कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिसकर्मियों और एसआरपीएफ को तैनात किया गया है।’’
पुलिस को आशंका है कि शिवसेना के कार्यकर्ता पार्टी के बागी विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे और उसी के अनुसार सुरक्षा कड़ी की गई है।
शिवसेना के बागी विधायक बालाजी किनिकर को मिली जान से मारने की धमकी
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के बागी विधायक खेमे में शामिल अंबरनाथ से विधायक बालाजी किनिकर को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दिन में पहले ठाणे जिले के अंबरनाथ में किनिकर के कार्यालय में गुमनाम पत्र प्राप्त हुआ।
पुलिस के एक अधिकारी ने पत्र के हवाले से कहा कि इसमें आरोप लगाया गया है कि किनिकर अंबरनाथ में शिवसैनिकों को ”परेशान” कर रहे हैं और इसलिए एक दिन उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
पत्र प्राप्त करने वाले किनिकर के निजी सहायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।
इस बीच, अंबरनाथ में किनिकर को ”विश्वासघाती” बताने वाले पोस्टर सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।