'ये तो सिर्फ अभी झांकी है, मुंबई महापालिका अभी बाकी है', उद्धव के इस्तीफे पर BJP का Tweet - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘ये तो सिर्फ अभी झांकी है, मुंबई महापालिका अभी बाकी है’, उद्धव के इस्तीफे पर BJP का Tweet

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी द्वारा जल्द ही राज्य में

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी द्वारा जल्द ही राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश करने की संभावना है। राज्य की सत्ता में बीते दिनों मचा घमासान के बाद उद्धव ठाकरे का नाटकीय तरीके से दिए गए इस्तीफे पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी ने कहा कि ये तो सिर्फ अभी झांकी है, मुंबई महापालिका अभी बाकी है।
मुंबई की बीजेपी इकाई ने देवेंद्र फणडवीस की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, यह तो झांकी है…. मुंबई महापालिका अभी बाकी है…!


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण से एक दिन पहले बुधवार शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद ही बीजेपी के कई विधायक और वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मुंबई स्थित आवास पर एकत्रित हुए और महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के गिरने पर एक-दूसरे को बधाई दी।

इन नेताओं में से कई ने कहा कि फडणवीस जल्द ही राज्य की कमान संभालेंगे। पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, ‘‘आखिरकार सच्चाई की जीत हुई।’’ बीजेपी विधायक नितेश राणे ने कहा, ‘‘फडणवीस हमेशा कहते थे कि वह सदन में लौटेंगे। अब, समय आ गया है। वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करेंगे।’’ महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने फडणवीस को मिठाई खिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।